“बहुत सोचा, बहुत समझा, बहुत ही देर तक परखा;
तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से बेहतर है”॥
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं.
जब दिल भर जाता है, तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं.
इस डूबी हुई नाव का किनारा हो तुम;
मेरी ज़िंदगी का आखिरी अंजाम हो तुम;
यूँ तो हर मुश्किल को पार करने की हिम्मत है मुझमे;
बस तुम को खोने के अंजाम से डरते हैं हम।
तन्हा रहना तो , मोहब्बत वालो की एक रस्म है , अगर फूल सिर्फ खुशी के लिये होते तो , जनाजे पर न डाले जाते ..
माना कि हमारी कोई GF नहीं..
लेकिन हमें देखकर ना शरमाए ऐसी
किसी की GF
नहीं....
मैंने कहा प्यार अधूरा ही रहता है अक्सर
वो हँसते हुए बोली पूरा करके खत्म नहीं करना है मुझे..
व्हावास तू शतायूषी व्हावास तू दीर्घायुषी
ही एक माझी इच्छा तुझ्या भावी जीवनासाठी
!वाढदिवसाच्या शुभेच्छा !
एक मैं हूँ , किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो , जिसका कोई जवाब नहीं.
रंग बदलना तो कोई उनसे सीखे
हमे तो अभी तक बात नही करनी आती ढंग से
सुनो---------
सर्दी की शाम ....हम तन्हा यूँ गुजारते है
तेरी यादों की .......अंगीठी सुलगा लेते है!!!
हम से उलझने से पहले हमारा इतिहास जान लेना
सीधा चेहरा इतिहास गहरा.....It'S mY aTtItUdE
एक बार फिर से इश्क हो जाए...
कलम तोड़ दूँगा दुनिया की सारी... उसे लिखते लिखते!!...♈
दर्द दूर हो भला कैसे उसका
इलाज ही दर्द हो जिसका!!!
सुनो.....
चाँद चेहरा, जुल्फ दरिया, बात खुशबू, दिल चमन..
इक तुम्हें देकर ख़ुदा ने दे दिया क्या-क्या मुझे..!!
अरमान कोई भी हो. आरजू तू ही है,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार बस तू ही है
ना ख़ौफ़ कर मुज से....
तुजे रुस्वा ना करूँगा
तू रूह-ऐ-इज़्ज़त है मेरी
फ़क़त प्यार ही नहीं ....
छोङो ना यार , क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीँ छोङी दिल दुखाने में ..♈
रहने को तो तुम्हारे बिना भी रह लेंगे
पर हमेशा #जज्बातों में तुम जगमगाते रहोगे
बस इतने से अल्फाज कहने है तुमसे...
ख्याल रखा करो अपना...अच्छे लगते हो हमे...
?
कभी मुस्कुराती आँखे भी कर देती है कई दर्द बयां....
हर बात को बोल कर ही बतानी ज़रूरी तो नहीं. .
गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया है
ना पूरा जल पाया कभी, ना बुझ पाया है..
तुम्हे हाथो से नहीं दिल से छुना चाहते हैं...
ताकि तुम ख्वाबों में नहीं मेरी रूह में आ सको ❤
तुझे पा ना सके, फिर
भी सारी जिन्दगीं तुझे प्यार करेगे....!❤
ये जरूरी तो नही, जो मिल ना सके "उसे छोड दिया जाये...!! .
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं हम दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं .!!!