रुठने का हक हैं तुझेपर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं तू खता बताया कर
वाकीफ तो हम भी हैं मशहूर होने के तौर तरीकों से...
पर जिद तो अपने अंदाज से जीने की है ...
"दोस्त को भूलना ग़लत बात है.
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है.
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-'क्या बात है'"
कमी तेरे नसीबों में रही होगी, कि तू मेरी ना हुई,
मैने तो कोशिश बहुत की, तुझे अपना बनाने की…
Ek chhote se sawaal par Itni khamoshi, Bas itna hi toh puchha tha- “Kabhi wafaa ki he kisi se ??”
मैं तो कायम हूँ तेरी मोहब्बत की बदौलत वरना...
यूँ बिखर जाउँ कि हाथ न आऊं अपने...!
चाँद भी झांकता है अब खिड़कियों से.....
मेरी तन्हाइयों का चर्चा अब आसमानों में है ____
हो न हो कुछ तो खास बात है तुझमें,वरना यू रगों मै हर कोई बहता नहीं ..
जब किसी और के हो गऐ हो तो.. मेरे सपनों में भी मत आओ..
जिस के पास गऐ हो, ये दूआ है मेरी.. बस दिल से उसी के हो जाओ..♈
अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है..
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रूकती है,
धड़कन के भी अपने उसूल होते है !!
❤
यादे ही साथ है अब तो,
तुम्हारा साथ तो बस सपनो में ही है ।____
यादे ही साथ है अब तो,
तुम्हारा साथ तो बस सपनो में ही है ।____
हर किसी के नसीब में कहा लिखी है चाहते..कुछ लोग तो आते है इस दुनिया में सिर्फ तन्हाइयो के लिए .
☆➞कोई दूसरा ♯ ⊅oֆ৳ ➞मिले तो ≫हमे मत भूलना❌भुल गए ➞तो ≫सपना है ~याद किया~तो अपना h
प्रेम कधी नाही विचारत कि, "कोण आहेस तू ?"... ते फक्त म्हणते कि , " माझीच आहेस तू!!
तुझमें खोकर कहीं… मैं खुद से मिलता आया हूँ......